ओडिशा: बालासोर ट्रेन हादसे के बाद छात्र बहानागा स्कूल में आने से डर रहे
बालासोर, 8 जून - बालासोर ट्रेन हादसे के बाद छात्र बहानागा स्कूल में आने से डर रहे हैं। कलेक्टर दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने बताया, "मैंने स्कूल का दौरा किया हुआ है और ये भवन काफी पुराना है और ये कभी भी गिर सकता है। इस भवन के बैकअप के लिए नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। छात्र उस भवन में अस्थायी रूप से शिफ्ट कर दिए जाएंगे क्योंकि स्कूल 16 जून से खुलने वाले हैं। छात्र इस पुराने भवन की वजह से डर रहे थे। बच्चों और शिक्षकों के काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग टीम भेजी जा रही है।"
#ओडिशा
# बालासोर ट्रेन
# हादसे
# छात्र
# बहानागा स्कूल
# डर