केसीआर की पार्टी भाजपा की B टीम है - मल्लिकार्जुन खरगे
हैदराबाद, 17 सितंबर - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि एक तरफ मोदी, एक तरफ केसीआर, ये दोनों अंदर से मिले हुए हैं, बाहर दिखने में दोनों अलग है। केसीआर की पार्टी भाजपा की B टीम है। वे उनकी बी टीम है इसलिए भाजपा उनकी मदद कर रही है।