कांग्रेस विचारधारा और संघर्ष वाली पार्टी है - पप्पू यादव

नई दिल्ली, 10 जून - निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "कांग्रेस विचारधारा वाली पार्टी, संघर्ष की पार्टी है ये कभी हार जीत की परवाह नहीं करती। सत्ता सर्वोपरि पार्टी के लिए नहीं है। हार-जीत होती रहती है निश्चित रूप से हार पीड़ा दायक होता है...प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने बहुत मेहनत किया है....कहीं-कहीं न चूक हुई है."