आज भी एसआईटी के सामने पेश नहीं होंगे बिक्रम सिंह मजीठिया 

चंडीगढ़, 30 जुलाई- शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज भी पटियाला में एसआईटी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। आज भेजे गए जवाब में उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में एक मामले की सुनवाई है, जिसमें आरोप तय होने हैं और कोर्ट ने उन्हें इस मामले में पेश होने को कहा है। आपको बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया को 20 जुलाई को जांच के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला देते हुए पेश होने से इनकार कर दिया था। 
 

#आज भी एसआईटी के सामने पेश नहीं होंगे बिक्रम सिंह मजीठिया