कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू गिरफ्तार

जालंधर, 1 अगस्त- कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को गिरफ्तार कर लिया गया है और ई.डी. टीम उन्हें सिविल अस्पताल ले जा रही है। आपको बता दें कि सुबह से ही ई.डी. ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही थी। उन्हें करीब डेढ़ करोड़ रुपये की पांच सरकारी संपत्तियों की जानकारी मिली थी। पिछले साल छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को शक हुआ था कि ये संपत्तियां घोटाले के पैसे से खरीदी गई हैं। आशू के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन पर करीब 2,000 करोड़ रुपये के टेंडर में धोखाधड़ी का भी आरोप लगा था।

#कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू गिरफ्तार