शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा ;मनोज झा
नई दिल्ली,, 6 अगस्त - बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति पर, RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एस जयशंकर पिछले कुछ हफ्तों से चल रही घटनाओं पर नज़र रख रहे हैं और एक खाका भी होगा... यह एक बहुस्तरीय वास्तुकला है... लोकतंत्र की आकांक्षा को संबोधित नहीं किया गया... अगर हम इस पूरी वास्तुकला को समझते हैं, तो यह सब कुछ की परिणति है... शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा... हम इस बहुस्तरीय वास्तुकला को समझने के बाद हमारी सरकार जो भी निर्णय लेगी, हम उसके साथ खड़े होंगे..."