Haryana के पूर्व गृह मंत्री Anil Vij ने Congress पर साधा निशाना, कही यह बात...
अम्बाला, 6 अगस्त -हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ''मैं तो 6 बार का विधायक हूं और मैंने सबका राज देखा है, सबका सब जानता हूं, मैंने देखा है कि किस प्रकार से सचिवालय दलालों से भरा रहता था। जबकि हमारी सरकार ने तबादले पारदर्शी किए हैं, नौकरियां पारदशी लगाई है और ऐसे-ऐसे लोगों को नौकरियां मिली जिनके मां-बाप कभी सोच भी नहीं सकते थे कि हमारा बच्चा भी सरकारी नौकर लग जाएगा। उन्होंने विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘‘लोग भूले नहीं है कि किस प्रकार से इन्होंने लोगों को बोलियां लगाकर नौकरियां दी हैं, किस प्रकार से तबादलों की मंडियां सजती थी और दलाल घूमते थे। जनता भूली नहीं हैं जनता को सब कुछ अच्छी प्रकार से याद है और आने वाले समय में और अच्छी तरह से याद दिला देगी।''