भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान
                                                               
                                    
नई दिल्ली, 14 जनवरी - भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "...आज का भारत हर तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है, चाहे वह क्लाइमेट कंसर्न हो, आपदा की तैयारी हो, या ग्लोबल वार्मिंग हो, और हर चुनौती का समाधान निकालने की क्षमता रखता है। हमने वह समय भी देखा है जब रेडियो पर किए जाने वाले मौसम के पूर्वानुमान समाज में व्यंग्य और मजाक का विषय हुआ करते थे और आज वह समय है जब विश्वसनीयता इतनी बढ़ गई है कि लोग बाहर निकलने से पहले ये देखते हैं कि मौसम कैसा रहने वाला है।
#भारतीय मौसम विभाग
                                
                # स्थापना दिवस
                                
                # जितेंद्र सिंह
                                
                
                
                

 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
               
               
               
               
               
               
               
               
              