वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट के खिलाफ विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन

नई दिल्ली, 13 फरवरी - संसद के बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी दिन है। भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने राज्यसभा में वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति का प्रस्ताव रखा। रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस पर विपक्षी दल ने हंगामा खड़ा कर दिया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिक अर्जुन खड़गे ने कहा कि हम आपकी दी गई सलाह का पालन करते हैं। यदि दूसरे पक्ष के लोग इस पद्धति को स्वीकार करते हैं, तो यह सही है। यह हमारा भी विषय है। कई सदस्यों ने जेपीसी रिपोर्ट पर आपत्तियां उठाई हैं और असहमति नोट जारी करना गलत है। संसदीय प्रक्रिया में ऐसा नहीं होता। हमारे लिए यह रिपोर्ट फर्जी है। यह असंवैधानिक है। कृपया यह रिपोर्ट पुनः प्रस्तुत करें।

#वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट के खिलाफ विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन