मध्य प्रदेश विवाह योजना धोखाधड़ी मामले में ईडी ने शोभित के ठिकानों की ली तलाशी



नई दिल्ली, 7 अक्टूबर -  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में मध्य प्रदेश के भोपाल, विदिशा, कटनी और छतरपुर जिलों में विवाह योजना धोखाधड़ी मामले में सात स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। 
 ईडी के भोपाल कार्यालय सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ये तलाशी जनपद पंचायत सिरोंज के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शोभित त्रिपाठी और अन्य से जुड़े एक मामले से संबंधित है। इस अभियान में संपत्ति के कागजात और डिजिटल उपकरणों सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये गये हैं। 

#मध्य प्रदेश