पठानकोट रोड पर अड्डा गोपालपुर में भयानक सड़क हादसा, 10 के करीब लोगों के मरने की आशंका, 30 यात्री घायल

कथुनांगल, 3 दिसंबर (दलविंदर सिंह रंधावा): अमृतसर-बटाला हाईवे पर गोपालपुर गांव के सामने A. B. T. C. कंपनी की बस तेज रफ्तार ट्रक टिपर से टकरा गई, जिससे करीब 10 लोगों की मौत की आशंका है और करीब 25 से 30 यात्रियों के पैर और हाथ टूटने से गंभीर चोटें आने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, बस पठानकोट से अमृतसर आ रही थी। जब वह अड्डा गोपालपुर पहुंची तो ट्रक टिपर बिना पीछे मुड़ने का सिग्नल दिए रोड कट पार कर रहा था और इसी बीच तेज रफ्तार बस सीधे टिपर से टकरा गई। बस में आगे बैठे यात्री बुरी तरह घायल हो गए और कुछ नीचे गिर गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बस में करीब 10 यात्री थे। मृतकों और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। कथुनांगल पुलिस के देर से पहुंचने के बावजूद उनका खराब रवैया देखने को मिला और कथुनांगल पुलिस स्टेशन में ASI भूपिंदर सिंह लोगों को बचाने के बजाय लोगों को गालियां देते और पत्रकारों के साथ भी गलत भाषा का इस्तेमाल करते दिखे। इस भयानक हादसे की वजह से 10 km लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है।

#पठानकोट रोड पर अड्डा गोपालपुर में भयानक सड़क हादसा
# 10 के करीब लोगों के मरने की आशंका
# 30 यात्री घायल