जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां चुनाव का सामान लेकर रवाना

संगरूर, 13 दिसंबर (धीरज पिसोरिया) – पंजाब राज्य चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, 14 दिसंबर को जिला परिषद के 18 ज़ोन और 10 पंचायत समिति के 162 ज़ोन में होने वाले चुनाव को आसानी से करवाने के लिए सभी इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं और पोलिंग पार्टियां आज चुनाव का सामान लेकर अपने तय पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना हो गईं। संगरूर जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव को आसान बनाने के लिए 422 ग्राम पंचायतों में कुल 790 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहाँ संगरूर जिले के कुल 7,09,857 रजिस्टर्ड वोटर वोट डालेंगे। इनमें से 3,75,906 पुरुष, 3,33,946 महिला और 05 अन्य वोटर हैं। वोटिंग 14 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी और वोटों की गिनती 17 दिसंबर को होगी। ज़िला चुनाव अफ़सर-कम-डिप्टी कमिश्नर श्री राहुल चाबा ने वोटरों से अपील की कि वे बिना किसी डर या लालच के अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने शांति, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को यकीनी बनाने के लिए सभी ज़रूरी इंतज़ाम पूरे कर लिए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर वोटर की सुरक्षा और उनके वोट के अधिकार की रक्षा के लिए कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। उन्होंने वोटरों से अपील की कि वे आदर्श आचार संहिता का पालन करें और पोलिंग स्टेशनों पर शांति बनाए रखने में सहयोग दें। सभी रिटर्निंग अफ़सरों को निष्पक्ष, शांतिप्रिय और पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पंजाब राज्य चुनाव कमीशन की हिदायतों के मुताबिक सी.सी.टी.वी. कैमरे, वीडियोग्राफी और सुरक्षा इंतज़ामों के सही मैनेजमेंट के अलावा चुनाव स्टाफ़ को भी पूरी ट्रेनिंग दी गई है ताकि पूरी चुनाव प्रक्रिया आसानी से और आज़ादी से हो सके।

#जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां चुनाव का सामान लेकर रवाना