दुनिया भर की जगहों से मुकाबला कर रही हैं गुलमर्ग और पहलगाम - उमर अब्दुल्ला
गुलमर्ग, 13 दिसंबर - जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस साल हालात अच्छे नहीं रहे, इसके बावजूद हम पर्यटन अवसंरचना को और बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। आज, गुलमर्ग और पहलगाम जैसी जगहें न सिर्फ देश के अंदर बल्कि दुनिया भर की जगहों से मुकाबला कर रही हैं। इन हालात में, यह न सिर्फ हमारी ज़िम्मेदारी है बल्कि ज़रूरत भी है कि हम अपने अवसंरचना को बेहतर बनाते रहें और इसीलिए आज गुलमर्ग में कुछ प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया गया और कुछ दूसरे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया। यह प्रक्रिया गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और बाकी सभी जगहों पर जारी रहेगा, इस उम्मीद के साथ कि हालात बेहतर होंगे और टूरिस्ट एक बार फिर कश्मीर आना पसंद करेंगे।

