उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी पद्मभूषण से होंगे सम्मानित
देहरादून, 25 जनवरी - उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किए जाने पर कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति को अपनी ओर से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एक सामान्य कार्यकर्ता को पद्म सम्मान देने का काम किया। मुझे लगता है कि अब हमारे कार्यकर्ता और भी निस्वार्थ भाव से समाज का काम करेंगे। ये देश निश्चित रूप से विश्व गुरु बनेगा। सामान्य रूप से जब कोई सम्मान देता है तो कुछ लोगों में ये भावना रहती है कि वे उसे किसी को समर्पित करते हैं। मैं आज जो भी हूं वह संघ व जनता के प्रेम से हूं। मैं कहूंगा कि यह हमारी प्रिय जनता का सम्मान है।
#उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी पद्मभूषण से होंगे सम्मानित

