मोबाइल का मैसेंजर 

मोबाइल कैसे हैक होता है इसको चेक करने की प्रक्रिया कभी किया नहीं, लेकिन इधर के दिनों में मेरे मोबाइल ने समय-समय पर अजीब हरकत करना शुरू कर दिया है। मुझे लगा नया ऐप आया होगा शायद बरकत हो जाए। 
क्योंकि कुछ साल पहले मैसेज भी भेजते थे तो एक साथ सौ दो सौ को एक साथ लपेट में लेकर घसीट देते थे। मैसेज भेजने का काम एक बार में ही फिट या यूं कहें कंप्लीट कर बार-बार मोबाइल पर हाथ फेरने के जहमत या करतूत से बच जाते थे लेकिन अभी तो पांच से अधिक एक साथ मैसेज नहीं भेज सकते।
इस पर बैंड लग गया शायद किसी के हैंड में अपना मोबाइल चला गया। अभी यह भी स्वतंत्र नहीं है। 
इसके पहले मेरे पास जो मोबाइल था वह बहुत ही सुपर था। एक हाथ से चला सकते थे। बात करके पर्स, शर्ट या पैंट के जेब में कहीं भी घुसा सकते थे, लेकिन बड़े मोबाइल को चलाने के लिए दोनों हाथ को लगाना पड़ता है। स्क्रीन टच वाले मोबाइल को खटाखट दबाना पड़ता है। यदि ऐसा नहीं करते तो स्क्रीन काला पड़ जाता है। फिर से उसको खोलने के लिए बटन दबाना पड़ता है तब जाकर काला वाला पोजीशन हटता है। 
अभी हाल के दिनों से एक दो नई बीमारी का खुमारी मेरे मोबाइल पर चढ़ गया है और वह झेल रहा है। अधिक चलने से इस पर चर्बी बढ़ गया है। शायद दूसरे शब्दों में शायद इसे वायरस कहते हैं। कभी-कभी तो बात करते हुए कब कट जाएगा कह नहीं सकता। कुछ लोग कहते हैं कि मोबाइल जवाब दे रहा है फट सकता है। बचकर रहना फटना बहुत खतरनाक होता है। एक मित्र ने सुझाव दिया कि तेरा मोबाइल मरणासन्न स्थिति में आ गया है बूढ़ा हो गया है। कोई कहता कुड़ा करकट हो गया है। इस तरह का हरकत कुड़ा करकट ही करता है। 
मुझे भी लगता है की बात ठीक कह रहा है मित्र, लेकिन तीन चार साल में मोबाइल का ऐसा हाल होने से घर का घर कंगाल हो सकता है। 
जब मैं अपने मोबाइल को उसके डॉक्टर यानि मैकेनिक को दिखाया तो उसने यह तकनीक बताया कि इसमें वायरस घुस गया है। 
मैं अनाड़ी उससे बोला वायरस मतलब धूल गर्द या बालू होता है क्या? उसने कहा वायरस एक प्रकार का मशीनी जीवाणु होता है जो अनजाने में घुसकर अपना काम करने लगता है। जैसे- मोबाइल खोलने में, धीमा चलते-चलते हैंग हो जाता होगा। तब मुझे लगा कि मोबाइल का सही डॉक्टर मिल गया। मैं सबकुछ छोड़कर पूछा-अभी नया मोबाइल खरीदने की ज़रूरत नहीं है न? मेरी बातें सुनकर उसने उसी रौ में बहते हुए कहा, ‘अभी इसको 6-7 साल दनदना सकते हैं। आखिर में हूं किसलिए?
तब मैंने कहा मेरे मोबाइल का मैसेंजर न जाने कभी-कभी गुम हो जाता है। यह शायद बहुत ही डेंजर है। कोई कहता है इसको हैक करके गलत फायदा उठा सकता है। मेरी बातों को सुनकर उसने कहा, ‘अब ऐसा कुछ नहीं होगा। यह सब का समाधान मेरे पास है। एक झटके में मुरम्मत कर दूंगा। फिर कभी हरकत नहीं करेगा। और मोबाइल का मैसेंजर भी आ जाएगा और अपना ब्रेन लगाकर ऐसा कर दूंगा जो पैसेंजर के रफ्तार से नहीं बल्कि सुपरफास्ट ट्रेन के रफ्तार से चलता रहेगा। बेफिक्र रहिए आप।
 

-मो. 8329680650

#मोबाइल का मैसेंजर