‘आप’ से केजरीवाल व कैप्टन ने मिलकर बाहर निकाला : खैहरा

श्री मुक्तसर साहिब, 1 अप्रैल (रणजीत सिंह ढिल्लों) : बठिंडा लोकसभा क्षेत्र से पंजाब एकता पार्टी के अध्यक्ष व प्रत्याक्षी सुखपाल सिंह खैहरा ने क्षेत्र लम्बी के गांव माहूयाना में पहुंचकर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान खैहरा ने कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल दौरान पंजाब में खूब लूट की। उन्होने कहा कि शिअद के कार्यकाल दौरान पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हुई बेअदबियों के दोषियों को सजा दिलाने हेतु कोई प्रयास नहीं किए गए। इसके बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार को भी करीब 2 वर्ष गुजर चुके है और कांग्रेस भी शिअद के रास्ते पर चल रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मारु नीतियों से पंजाब का प्रत्येक वर्ग दुखी है। इस दौरान लोगों ने खैहरा से पूछा कि भुलत्थ के लोगों ने उनको विधायक बनाया और वह लोगों के दुख-सुख में शामिल होने की बजाय अपनी पार्टी की अंदरुनी लड़ाई में उलझे रहे और अंत उन्होंने आम आदमी पार्टी को छोड़कर अपनी पार्टी बना ली गई। इसका जवाब देते हुए खैहरा ने कहा कि उनको आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल व कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मिलकर बाहर निकाला है और वह दोनों आपस में मिले हुए है। पत्रकारों ने जब उनसे पुछा कि वह आम आदमी पार्टी के विधायक अभी भी है और उन्होंने अपने अलग पार्टी भी बना ली, फिर आम आदमी पार्टी के विधायक होने के बाद भी वह पंजाब एकता पार्टी की तरफ से लोक सभा चुनाव कैसे लड़ सकते हैं, इसका जवाब देते हुए स: खैहरा ने कहा कि इसमें चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत नहीं, फिर भी वह चुनाव आयोग के आदेशों मुताबिक चुनाव लड़ेंगे।