कोटा कम आने से चीनी सुर्ख, गुड़ भी सरपट तेज

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (एजैंसी) गत सप्ताह सरकार द्वारा अप्रैल माह का कोटा 5.50 लाख टन के करीब कम छोड़े जाने से मिलों में मीडियम चीनी नीचे वाले भाव से 40/50 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गयी, लेकिन बढ़े भाव में ग्राहकी का समर्थन न मिलने से सप्ताहांत में तेजी को विराम लग गया। दूसरी ओर गुड़ लोकल व चालानी मांग निकलने से 100/150 रुपए प्रति क्विंटल और बढ़ गया। उत्पादक मंडियों में दिल्ली की अपेक्षा ज्यादा तेजी आ गयी, क्योंकि वहां से स्टॉकिस्टों की मांग अच्छी रही। आलोच्य सप्ताह सरकार द्वारा अप्रैल माह का चीनी कोटा 18.50 लाख टन के करीब छोड़ा गया,  जबकि मार्च माह का कोटा 24 लाख टन का छोड़ा गया था। कोटा कम आने के बावजूद अपेक्षित तेजी नहीं आ पायी, क्योंकि 4.50 लाख टन के करीब पिछले माह के कोटे की चीनी अभी नहीं बिक पायी है। यानि मिलों में अभी बची हुई है। सप्ताह के शुरूआती दौर में कोटा कम आते ही 40/50 रुपए बढ़कर मीडियम चीनी का डीओ 3160/3180 रुपए का बन गया था। ऊपर में 3200 रुपए तक डीओ का व्यापार सुना गया, लेकिन सप्ताहांत में बढ़े भाव पर ग्राहकी का समर्थन न मिलने से बाजार में थोड़ी खामोशी बन गयी। गौरतलब है कि चीनी का उत्पादन 285-286 लाख टन के करीब हो चुका है। पुरानी चीनी भी बची हुई है तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में नीचे भाव होने से निर्यात का समर्थन बिल्कुल नहीं है।