राज्यपाल ने जलियांवाला बाग के मुद्दे पर ब्रिटिश हाई कमिशन के डिनर का न्यौता ठुकराया

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (राम सिंह बराड़): पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी बदनौर ने ब्रिटिश हाई कमीशन द्वारा उन्हें ब्रिटिश की महारानी के जन्मदिन पर दिए गए डिनर के न्यौते को जलियांवाला बाग की शताब्दी के मौके पर होने के कारण ठुकरा दिया है। वीपी बदनौर ने ब्रिटिश हाई कमीशन के डिप्टी हाई कमिश्नर एन्ड्रय आयरे को भेजे पत्र में डिनर का न्यौता अस्वीकार करने का कारण बताते हुए कहा कि यह डिनर जलियांवाला बाग, अमृतसर नरसंहार की शताब्दी के मौके पर होने के कारण वह इसमें शामिल होने में असमर्थ हैं। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि भारत की आजादी के बाद भारत और ब्रिटिश के संबंध बेहद सौहार्दपूर्ण रहे हैं, लेकिन जलियांवाला बाग नरसंहार मामला पंजाब में एक बेहद मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा मुद्दा है, ऐसे में उनका ऐसे मौके पर डिनर में शामिल होना उचित नहीं है। सूत्रों के अनुसार यह डिनर बुधवार 10 अप्रैल को दिया जा रहा है, पंजाब के राज्यपाल इस डिनर में नहीं जा रहे।