प्रवासी मज़दूर लोकसभा चुनावों को करेंगे प्रभावित

पातड़ां, 21 अप्रैल (गुरविन्दर सिंह) : देश भर में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। कुछ क्षेत्रों में चुनाव हो चुके हैं परन्तु कई लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव शेष हैं। पंजाब में गेहूं का सीजन जोरों पर है और हर बार की तरह बिहार, उत्तरप्रदेश एवं अन्य राज्यों से आते प्रवासी मज़दूर धीमी रफ्तार से पंजाब पहुंच रहे हैं। जहां पंजाब को सीजन दौरान प्रवासी मज़दूरों की कमी महसूस हो रही है वहीं बिहार में पड़ रहे दूसरे तीसरे और चौथे चरण के चुनाव प्रभावित हो सकते हैं। वर्णनीय है कि देश भर में हो रहे लोकसभा चुनावों में बिहार एवं उत्तरप्रदेश के तीसरे चरण की 23 अप्रैल, चौथे चरण की 29 अप्रैल, पांचवें चरण की 6 मई और छठे चरण के चुनाव 12 मई को खत्म होंगे परन्तु पंजाब पहुंचे प्रवासी श्रमिकों का तीसरे और चौथे चरण के चुनावों तक वापिस पहुंचना मुश्किल है जिस कारण हज़ारों की संख्या में पंजाब पहुंचे प्रवासियों की संख्या बिहार और उत्तरप्रदेश के चुनावों को प्रभावित कर सकती है। भारतीय चुनाव आयोग आम के मुकाबले इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाने हेतु बड़े स्तर पर प्रचार कर रहा है परंतु उत्तर प्रदेश और बिहार से पंजाब आए मज़दूरों के कारण इन राज्यों में वोट प्रतिशत पर भी प्रभाव पड़ने की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता।