तीसरे चरण में 65 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता/उपमा डागा पारथ) : 17वीं लोकसभा के लिए तीसरे चरण में 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 116 सीटों पर कई स्थानों पर हुई हिंसक घटनाओं के बावजूद 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असम, गोवा और केरल में बंपर वोटिंग हुई है। तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल की पांच सीटों पर कुल 79.36 प्रतिशत हुआ। सबसे कम मतदान जम्मू.कश्मीर की अनंतनाग सीट पर मात्र 12.86 प्रतिशत हुआ। अनंतनाग सीट के कुछ क्षेत्रों में ही आज मतदान हुआ है। असम में 78.56 प्रतिशत,त्रिपुरा में 78.52 प्रतिशत, दादर नगर हवेली में 71.43 प्रतिशत, गोवा में 71.26 और केरल में 73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। छत्तीसगढ़ में 66.78 और दमन एवं दीव में 65.34 प्रतिशत वोटिंग हुई है। कर्नाटक में 64.58 प्रतिशत, गुजरात में 62.36, बिहार में 59.97 प्रतिशत ओडिशा में 58.18 और उत्तर प्रदेश में 61 प्रतिशत मतदान हुआ है। महाराष्ट्र में 57.05 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर दोपहर में तेज़ गर्मी और तापमान में बढ़ोत्तरी के बावजूद मतदाताओं का उत्साह जारी था। सुबह जल्दी ही मतदान करने वालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी ने अहमदाबाद  के राणिप में  निशान स्कूल में बने बूथ पर वोट दिया। इस  मौके पर गांधीनगर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी तथा पार्टी अध्यक्ष अमित  शाह भी उनकी अगवानी के लिए  मौजूद थे। प्रधानमंत्री की लगभग 90 वर्षीय माता हीराबा ने गांधीनगर के  रायसण गांव के एक बूथ में मतदान किया। मोदी ने मतदान देने से पहले यहां मां हीराबा से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। उनकी पत्नी जसोदाबेन  ने मेहसाणा लोकसभा क्षेत्र के ऊंझा इलाके में मतदान किया जहां विधानसभा  उपचुनाव भी हो रहा है। शाह ने बाद में सपरिवार नाराणपुरा में मतदान किया। मध्य प्रदेश की राज्यपाल तथा गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद  के शीलज मे वोट डाला। मुख्यमंत्री  विजय रूपाणी  ने पत्नी अंजलीबेन के साथ राजकोट में मतदान किया। 
वरिष्ठ भाजपा नेता तथा गांधीनगर सीट का छह बार संसद में  प्रतिनिधित्व कर चुके दिग्गज लाल कृष्ण आडवाणी ने शाहपुर के हिंदी स्कूल बूथ में आम मतदाता की तरह मतदान किया जो अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है। उनके साथ उनकी पुत्री  प्रतिभा भी उपस्थित थीं। वित्त मंत्री अरुण जेतली ने गांधीनगर क्षेत्र के तहत आने वाले अहमदाबाद के एसजी हाई वे के निकट चिमनभाई संस्थान बूथ पर मतदान किया।