राफेल मामले में समीक्षा याचिकाओं की सुनवाई 6 मई तक स्थगित


नई दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा/उपमा डागा पारथ) : उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र को निर्देश दिया कि राफेल लड़ाकू विमान प्रकरण में शीर्ष अदालत के फैसले पर पुनर्विचार के लिए दायर याचिकाओं पर 4 मई तक जवाब दाखिल किया जाए। न्यायालय इन पुनर्विचार याचिकाओं पर 6 मई को सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने पुनर्विचार याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए 4 सप्ताह का समय देने का केन्द्र का अनुरोध अस्वीकार कर दिया। पीठ ने केन्द्र से कहा कि उसे शनिवार तक अपना जवाब दाखिल करना होगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरूण शौरी तथा अधिवक्ता प्रशांत भूषण के अलावा आप पार्टी के नेता संजय सिंह, अधिवक्ता विनीत ढांडा ने भी शीर्ष अदालत के 14 दिसम्बर, 2018 के फैसले पर पुनर्विचार के लिये याचिकाएं दायर कर रखी हैं।