कारवां-ए-अमन बस सेवा सातवें सप्ताह भी स्थगित

श्रीनगर, 6 मई (वार्ता) : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस लगभग एक माह बाद सोमवार को भी स्थगित रही। यह बस सेवा चार मार्च से स्थगित है। पाकिस्तान में फंसे कश्मीरियों को हालांकि 21 अप्रैल और पीओके से यहां आकर फंसे लोगों को 29 अप्रैल को सीमा पार कर लौटने की इजाजत दी गयी। नियंत्रण रेखा के इस ओर उरी सेक्टर में भारतीय सैनिकों की अंतिम चौकी कमान पोस्ट के समीप अमन सेतु पर मरम्मत का काम चलने के कारण चार मार्च से कारवां -ए-अमन बस सेवा स्थगित है। मरम्मत का काम पूरा होने पर नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ बस सेवा बहाल कर दी जायेगी। पीओके से यहां आये तीन लोग 29 अप्रैल को अपने घर लौट गये वहीं पीओके में फंसे दो भारतीय 21 अप्रैल को यहां आये।