एयर इंडिया का अमरीका में खाते में फर्जीवाड़े की जांच का आदेश

नई दिल्ली, 8 मई (वार्ता) : सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने डेढ़ साल पहले अमेरिका में उसके खाते में 30 हज़ार डॉलर के फर्जीवाड़े की जांच का आदेश दे दिया है। एयरलाइन के एक सूत्र ने बताया कि अक्तूबर 2017 में एयर इंडिया के अमरीका स्थित कार्यालय ने उपकरण खरीदने के लिए 30 हज़ार डॉलर का भुगतान किया था। यह भुगतान एक अमरीकी कंपनी को किया जाना था और इसलिए स्थानीय कार्यालय को अपने राजस्व से भुगतान करने के लिए कहा गया था। दिसम्बर 2017 में पता चला कि यह भुगतान अमरीकी कंपनी को न होकर किसी नाइजीरियाई खाते में हो गया है। सूत्र ने बताया कि एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने मंगलवार को इस मामले की जांच का आदेश दे दिया। कंपनी के वित्त विभाग से कहा गया है कि वह मामले की जांच कर ज़िम्मेदारी तय करे कि इसके लिए कौन दोषी है। अमरीका में इस फर्जीवाड़े की प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है और वहाँ की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) साइबर अपराध की दृष्टि से मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि मामला साइबर अपराध का है और अभी इसकी जांच जारी है।