यूरोपा लीग : फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी आर्सेनल से भिड़ेगी चेल्सी 

लंदन, 10 मई (आईएएनएस) इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब चेल्सी ने यहां पेनाल्टी शूटआउट तक गए यूरोपा लीग सेमीफाइनल के एक रोमांचक मुकाबले में इंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट को मात देकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी ने इंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट को हराते हुए यूरोपा लीग के फाइनल में जगह बना ली है। 29 मई को होने वाले फाइनल मैच में उसका सामना अपने पड़ोसी आर्सेनल से होगा। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक गुरुवार को हुए मैच में दोनों टीमें 210 मिनट के खेल के बाद 2-2 से बराबरी पर रहीं। पहले चरण में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं और दूसरे चरण में भी यही स्कोर रहा था। इस तरह 3-3 की बराबरी के साथ दोनों चरण के मुकाबले समाप्त हुए।बराबरी के स्कोर के बाद मैच का फैसला निकालने के लिए पेनाल्टी का सहारा लिया गया, जिसमें चेल्सी ने 4-3 से बाजी मार ली। पेनाल्टी शूटआउट में चेल्सी के गोलकीपर केपा अरिताब्लागा ने दो गोल रोके। अब चेल्सी को 29 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले में लंदन के ही क्लब आर्सेनल से भिड़ना है।