सरसों-सोया सीड में तेज़ी जारी 

नई दिल्ली, 2 जून (एजेंसी): गत सप्ताह भी सरसों में स्टॉकिस्टों की चौतरफा लिवाली बनी रही, जिसके चलते 50/60 रुपए और उत्पादक मंडियों में क्वालिटीनुसार सरसों के भाव तेज हो गये। सोयाबीन में भी 40/45 रुपए सॉल्वेंट प्लांट पहुंच तेज बोल रहे थे। इसका मुख्य कारण यह है कि भारतीय बंदरगाहों पर उतरे हुए आयातित तेलों में बिहार, बंगाल, उड़ीसा के साथ-साथ पंजाब की मांग अच्छी रही। फलत: कांदला में सीपीओ 220 रुपए प्रति क्विंटल छलांग लगा गया। आलोच्य सप्ताह अलवर, भरतपुर, खैरथल लाइन में सरसों की आवक घट जाने से वहां 50/60 रुपए प्रति क्विंटल तेल की प्रतिशतता के हिसाब से तेजी आ गयी। जो सरसों निवाई, टोंक, कोटा लाइन में 3850/3875 रुपए बिकी थी, उसके भाव 3900/3925 रुपए 42 प्रतिशत कंडीशन माल के हो गये। कोटा लाइन की सरसों जयपुर पहुंच में 4120/4125 रुपए बिक गयी। कोटा में तेल सरसों 70 रुपए बढ़कर 8020/8030 रुपए हो गया। यह जयपुर पहुंच में 8120/8130 रुपए तथा सरसों खल 1875/1880 रुपए पर जा पहुंचे। सरसों की आवक भी देश की सभी मंडियों को मिलाकर ढाई लाख बोरी से घटकर दो लाख बोरी दैनिक रह गयी। इसके प्रभाव से लॉरेंसरोड पर भी सरसों नीचे में 4000 रुपए बिकने के बाद 4050 रुपए पर जा पहुंची। यहां भी तेल सरसों 140 रुपए बढ़कर 8040 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। सोया तेल के भाव भी इसी अनुपात में तेज बोले गये। सोयाबीन की आवक एमपी के दाहौद, सुजालपुर, दतिया लाइन में लगभग समाप्त हो गयी है। गोदाम का माल 3950 रुपए प्लांट पहुंच में बिक गया, क्योंकि तेल सोया में पैकिंग वालों की मांग लगातार बनी रही।