आवक बढ़ने से मैंथा उत्पादों में मंदा

नई दिल्ली, 5 जून (एजैंसी) : पश्चिमी यूपी की मंडियों में मैंथा ऑयल की आवक 550 ड्रम दैनिक होने लगी है, जिससे बोल्ड बनाने वाली मशीनों एवं स्टॉकिस्टाें की लिवाली के बावजूद मैंथा ऑयल 10 रुपए और घटकर चंदौसी में 1475 रुपए एवं यहां 1485 रुपए प्रति किलो रह गये। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से मैंथा ऑयल टूट रहा था तथा 12 नम्बर बोल्ड एवं टरपिनलैस बोल्ड में निरंतर तेजी बनी हुई थी, जो आज तैयार माल की बिक्री पूरी तरह ठंडी पड़ जाने एवं मुनाफावसूली बिकवाली आने से 20/30 रुपए किलो का मंदा आ गया। चंदौसी मंडी में 30 रुपए गिरकर 12 नम्बर बोल्ड 2025 रुपए एवं यहां 2050 रुपए प्रति किलो रह गये। इसके अलावा इस बार पारे का व्यापार काफी कमजोर चल रहा है, जिससे पिछले दो महीने से 200/300 रुपए प्रति किलो ऊपर-नीचे भाव होकर वर्तमान में बाजार दबा हुआ है।