घरेलू खाद्य तेलों में मंदे के बाद सुर्खी : सीपीओ मुलायम

नई दिल्ली, 23 जून (एजेंसी): गत सप्ताह मलेशिया में सीपीओ 8/10 डॉलर प्रति टन नरम होते ही एक बार घरेलू मंडियों में सरसों, सोया, बिनौला आदि खाद्य तेल 50/60 रुपए घटाकर बोलने लगे थे, लेकिन पाइप लाइन में माल की कमी होने एवं तिलहनों के भाव दुबारा बढ़ जाने से उक्त घरेलू तेल 60/80 रुपए प्रति क्विंटल तक नीचे वाले भाव से मजबूत हो गये। आगे तिलहनों की आपूर्ति घटेगी। इसे देखते हुए सभी खाद्य तेल एवं वनस्पति घी में बाजार तेज रहने की उम्मीद दिखाई दे रही है।  आलोच्य सप्ताह मलेशिया में सीपीओ 505 डॉलर से घटकर 495 डॉलर प्रति टन पर आते ही सरसों, सोया एवं बिनौला तेल 50 रुपए दब गये थे, लेकिन सप्ताह के उत्तरार्द्ध में मलेशिया में मंदे के बावजूद सीपीओ पर टैरिफ बढ़ जाने से आयात पड़ते में कोई नरमी नहीं आई। दूसरी ओर तिलहनों की आवक टूट जाने से सरसों तेल में फिर से लिवाली आ गयी। फलत: जो सरसों तेल 7900 रुपए नीचे में बिक गया था, उसके भाव पुन: 7950 रुपए बोलने लगे। जयपुर में तेल सरसों 60 रुपए बढ़कर कोटा लाइन का 8010/8020 रुपए एवं कोटा में 7910/7920 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। सरसों भी नीचे में 4070 रुपए 42 प्रतिशत कंडीशन वाली जयपुर बिकने के बाद 4100 रुपए हो गयी।