पंजाब में निजी यूनिवर्सिटियों की स्थापना को लेकर सरकार ने लिया अहम फैसला

चंडीगढ़, 24 जुलाई - (विक्रमजीत सिंह मान) - कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने सूबे में निजी यूनिवर्सिटियां बनाने के लिए कम से कम जमीन की जरूरत को घटाकर 25 एकड़ कर दिया है। पहले यह 35 एकड़ था। इस संबंधी सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसका उद्देश्य सूबे में उच्च शिक्षा में निवेश को प्रोत्साहित करना है।