आयकर विभाग की जांच पूरी ,कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य विश्नोई को भी अपने साथ ले गए


हिसार 26 जुलाई - कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के आवास पर लगातार पिछले 70 घंटों से चल रही आयकर विभाग की जांच आज आखिरकार चौथे दिन पूरी हो गई। जांच अधिकारी आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के काफिले में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के साथ हिसार आवास से दिल्ली की ओर रुख कर गए। इनकम टैक्स के अधिकारी जांच के बाद कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य विश्नोई को भी अपने साथ ले गए। पिछले तीन दिनों की तरह आज भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी भी तरीके की प्रतिक्रिया नहीं दी। सूत्रों से मिल रही जानकारी पर अगर यकीन किया जाए तो बताया जा रहा है कि देश के एक नामी ज्वेलर्स के मामले में भव्य विश्नोई का नाम आने पर यह पूरी जांच की प्रक्रिया चल रही है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली और गुरुग्राम के आवास पर चल रही रेड समाप्त होने के बाद आयकर विभाग द्वारा दिल्ली में प्रेस वार्ता कर इस मामले पर जानकारी दी जाए।