ईडी, CBI, आयकर विभाग सभी विपक्ष नेताओं के पीछे पड़े हुए हैं - राहुल गांधी
हैदराबाद, 17 सितंबर - हैदराबाद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष के हर नेता पर कोई न कोई केस है ईडी, CBI, आयकर विभाग सभी विपक्ष नेताओं के पीछे पड़े हुए हैं लेकिन तेलंगाना के सीएम के खिलाफ कोई केस नहीं है, AIMIM के नेताओं के खिलाफ कोई केस नहीं है.. नरेंद्र मोदी जी अपने लोगों पर आक्रमण कभी नहीं करते हैं वो आपके सीएम और AIMIM को अपना मानते हैं इसलिए इनके खिलाफ कोई केस नहीं है। इन्होंने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं लेकिन इनके खिलाफ कोई केस नहीं है। तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी सिर्फ BRS पार्टी से नहीं लड़ रही है बल्कि कांग्रेस BRS, बीजेपी, AIMIM के खिलाफ लड़ रही है। ये अपने आपको अलग-अलग पार्टी कहती है लेकिन ये सब एक साथ मिलकर काम कर रही है। बीजेपी को जब भी BRS की जरूरत पड़ी तब उनके लोगों ने इनको पूरा समर्थन किया।