पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम गिरफ्तार

अमृतसर/इस्लामाबाद, 8 अगस्त (सुरिन्द्र कोछड़, एजेंसी) : पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पुत्री मरियम नवाज को चौधरी शुगर मिल मामले में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तान के समाचार चैनल डॉन न्यूज ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के हवाले से खबर दी है। एनएबी सूत्रों ने बताया कि सुश्री मरियम को चौधरी शुगर मिल (सीएसएम) मामले में एनएबी के सामने पेश होना था लेकिन वह यहां पेश होने की बजाय अपने पिता शरीफ से जेल में मुलाकात करने पहुंच गईं। मरियम को गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद हिरासत में लिया गया। पीएमएल (एन) की उपाध्यक्ष मरियम को हिरासत में लेकर एनएबी मुख्यालय लाया गया है। एनएबी के अभियोजक हाफिज असादुल्लाह अवान के अनुसार मरियम को शुक्रवार सुबह जवाबदेही अदालत में न्यायाधीश के सामने पेश किया जाएगा।   उन्होंने कहा कि शरीफ के भतीजे युसूफ अब्बास भी कल जवाबदेही अदालत के सामने पेश होंगे। एनएबी सूत्रों के मुताबिक अब्बास को भी मरियम के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मरियम को हिरासत में लेने को लेकर मरियम औरंगजेब और एहसान इकबाल सहित पीएमएल (एन) पार्टी के नेताओं से नेशनल असैंबली के बाहर प्रदर्शन किया।