सेल टैक्स विभाग के अधिकारी बनकर लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्य काबू, दो फरार

तरनतारन, 03 सितंबर - (हरिन्दर सिंह) - अमृतसर-गंगानगर नेशनल हाईवे पर सेल टैक्स के अधिकारी बनकर ट्रकों और दूसरे गाड़ियों को लूटने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि इनके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से एक बोलेरो गाड़ी, दो दातर और एक कृपाण भी बरामद की है। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते एसपीडी हरजीत सिंह धालीवाल ने बताया कि एसएसपी ध्रुव दहिया की तरफ से शरारती तत्व को काबू करने के लिए दिए निर्देशों के मुताबिक डीएसपी पट्टी आजाद दविन्दर सिंह के नेतृत्व में थाना सरहाली के एसएचओ लखबीर सिंह पुलिस पार्टी समेत गांव ढोटियां बाइपास नौशहरा पन्नुयां में मौजूद थे, जहां  उनको सूचना मिली कि अजायब सिंह उर्फ अजैबा, गुरलाल सिंह, रछपाल सिंह, गुरभेज सिंह और गुरसाजन सिंह सभी निवासी रूड़ी वाला ने एक गिरोह बनाया हुआ है। इनके पास से पिस्तौल और अन्य घातक हथियार हैं। यह सभी व्यक्ति सेल टैक्स के अधिकारी बनकर बोलेरो गाड़ी के द्वारा बाहरी राज्यों के ट्रकों और अन्य गाड़ियों को रोककर हथियारों की नोक पर लूटपाट करते हैं।