सोने-चांदी में भारी गिरावट

नई दिल्ली, 15 सितम्बर (एजेंसी) अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन की कीमतों में भारी गिरावट तथा मुनाफावसूली आने से अलोच्य सप्ताह के दौरान सोने के भाव 1200 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 2050 रुपए प्रति किलो लुढ़क गये। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1506 से घटकर 1488 डॉलर प्रति औंस रह जाने तथा आभूषण निर्माताओं की मांग घटने से सोना 1200 रुपए लुढ़ककर किलोबार 38200 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 38370 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गये। लिवाली के अभाव में आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 500 रुपए घटकर 30000 रुपए रह गये। विदेशों में चांदी के भाव 1822 से घटकर 1745 सेंट प्रति औंस रह जाने तथा औद्योगिक मांग के साथ-साथ सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से चांदी हाजिर के भाव 2050 से लुढ़ककर 4600/4650 रुपए प्रति किलो रह गये।