हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल का सुखोई से सफल परीक्षण

नई दिल्ली, 17 सितम्बर (वार्ता) : देश में ही बनी हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल का वायु सेना के लड़ाकू विमान सुखोई -30 से ओडिशा के तट पर सफल परीक्षण किया गया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार सुखोई से दागी गई मिसाइल ने हवा में निर्धारित लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया। सोमवार को किये गये इस परीक्षण से देश में इस तरह की मिसाइल बनाने की क्षमता सिद्ध हुई है। यह परीक्षण सभी मानदंडों पर खरा उतरा और विभिन्न राडारों , इलैक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रेकिंग सिस्टम और सेंसर ने मिसाइल पर नजर रखी और लक्ष्य को भेदने की पुष्टि की है। 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परीक्षण के सफल रहने पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन तथा वायु सेना की टीम को बधाई दी है। रक्षा सूत्रों के अनुसार बताया कि डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई ‘अस्त्र’ मिसाइल दृश्य परिधि से परे विभिन्न दूरी और ऊंचाइयों पर लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक मिसाइल की मारक क्षमता 70 किलोमीटर से अधिक है जो 5,555 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से लक्ष्य की ओर उड़ान भर सकती है।