आई.सी.एस.ई. द्वारा 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं संबंधी निर्देश जारी

वरसोला, 20 सितम्बर (वरिंदर सहोता) : कौंसिल फार का इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट एग्जामीनेशन नई दिल्ली द्वारा अपने साथ जुड़े स्कूल में पढ़ते 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाओं संबंधी निर्देश जारी किए हैं। इस बार कौंसिल द्वारा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए फरवरी में होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र खुद ही भेजे जाएंगे। जबकि इससे पहले संबंधित स्कूलों द्वारा भी प्रश्न-पत्र दिए जाते हैं। कौंसिल के सचिव गैरी आड़ाथुन ने इस संबंधी कौंसिल के साथ जुड़े समूह स्कूलों के प्रमुखों को विशेष निर्देश भी जारी किए हैं। वर्णनीय है कि इस शैक्षणिक सैशन दौरान 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं। पर अब यह स्पष्ट हो गया है कि कौंसिल द्वारा 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा के लिए सिर्फ प्रश्न-पत्र भी भेजे जाएंगे। जबकि इसलिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तरह न तो बाहरी स्टाफ लगाया जाएगा और न ही अन्य शर्तें लागू होंगी। कौंसिल द्वारा इस संबंधी विषयों की सूची भी जारी की गई है। जिस अनुसार 11वीं कक्षा के लिए अंग्रेजी भाषा, अंग्रेजी साहित्य, इतिहास, भूगोल, सामाजिक विज्ञान, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, कामर्स, अकाऊंटस, बिजनेस-स्टडीज़, गणित, फिजिक्स, कैमिस्टरी, बायोलोजी और कम्प्यूटर साईंस के प्रश्न-पत्र भेजे जाएंगे। जबकि 9वीं कक्षा के लिए अंग्रेजी भाषा, अंग्रेजी साहित्य, हिस्ट्री और सिवीक्स, ज्योग्राफी, मैथेमैटिक्स, फिजिक्स, कैमिस्टरी, बायोलाजी, इक्नोमिक्स और कमर्शियल स्टडीज़ के प्रश्न-पत्र भेजे जाएंगे। कौंसिल ने स्पष्ट किया है कि उक्त सूची में जो विषय शामिल नहीं हैं, उनके प्रश्न-पत्र स्कूलों द्वारा खुद तैयार किए जाएंगे।