त्योहारी मांग से चीनी में तेज़ी , नया गुड़ शुरू

नई दिल्ली, 22 सितम्बर (एजेंसी): गत सप्ताह चीनी में लोकल व चालानी त्योहारी मांग निकलने से यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश सहित सभी राज्यों की मिलों में 35/60 रुपए क्विंटल की तेजी आ गयी। वहीं नया गुड़ पश्चिमी यूपी की मंडियों में आने लगा है। यहां भी नये माल का श्रीगणेश हो गया, जिससे पुराने मालों की बिक्री घट गयी। आलोच्य सप्ताह चीनी मिलों में दशहरा व दुर्गापूजा की खपत हेतु लोकल व चालानी मांग बढ़ गयी, जिसके चलते अधिकतर मिलों ने 35/60 रुपए प्रति क्विंटल कलर व नमी के हिसाब से चीनी के डीओ बनाये। पश्चिमी यूपी की मिलों में जो डीओ 3380/3390 रुपए इससे बीते सप्ताह बनाये गये थे, उनके भाव आलोच्य सप्ताह 3440/3450 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। ़गौरतलब है कि पिछले सीजन से अब तक वितरक मंडियों के कारोबारी स्टॉक अधिक होने से अपना माल काटने में लगे हुए थे। पिछले दो महीने से धीरे-धीरे माल कट चुका था तथा सीजनल खपत के लिए मांग निकलते ही मिलों ने भाव बढ़ा दिये हैं। यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि ठीक 15 दिन बाद नया सीजन शुरू होने वाला है, जिससे ज्यादा तेजी का व्यापार नुकसानदायक हो जाएगा। चीनी का उत्पादन आने वाले सीजन में भी अधिक बैठने की संभावना है तथा पुरानी चीनी अभी ज्यादा स्टॉक में है, जो लम्बी तेजी नहीं आने देगी। दूसरी ओर नये गुड़ की आवक शामली, बागपत, बड़ौत लाइन में शुरू हो गयी है, वहां 3400/3500 रुपए प्रति क्विंटल भाव खुले हैं।