डेरा बाबा नानक तक करवाई जाने वाली साइकिल रैली के रूट को राणा गुरमीत सिंह सोढी द्वारा स्वीकृति

चंडीगढ़, 3 अक्तूबर (अ.स.) : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पंजाब सरकार द्वारा करवाए जा रहे समारोहों की शृंखला में खेल विभाग द्वारा जारी किए कैलेंडर अनुसार महान ऐतिहासिक पर्व को समर्पित करवाई जाने वाली साइकिल रैली के रूट प्लान को आज स्वीकृति दे दी गई। 3 नवम्बर को अमृतसर से डेरा बाबा नानक तक करवाई जाने वाली इस रैली के रूट को स्वीकृति खेल एवं युवक मामलों बारे मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी द्वारा आज उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते दी गई। बैठक के पश्चात विवरण जारी करते प्रैस बयान में जानकारी देते राणा सोढी ने बताया कि यह रैली गुरु नानक स्टेडियम अमृतसर से शुरू होकर मजीठा बाईपास, फतेहगढ़ चूड़ियां डेरा बाबा नानक तक पहुंचेगी। इस रैली की लम्बाई 64.9 किलोमीटर बनती है और इसमें 550 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक 15 किलोमीटर के अन्तर पर विभाग द्वारा ठहराव प्वाइंट बनाया जाएगा जोकि हर तरह की सुविधाओं से लैस होगा जहां वालंटियर रैली में भाग लेने वाले साइकलिस्टों की हर तरह की सहायता हेतु तैनात होंगे।