कैप्टन द्वारा उद्योग विभाग व उपायुक्तों को आदेश उद्योगों को खोलने हेतु 12 घंटे में दें स्वीकृति

चंडीगढ़, 24 अप्रैल (अजीत ब्यूरो/एजैंसी): वैश्विक महामारी कोरोना के फैसले से उत्पन्न संकट की इस घड़ी में अपनी सरकार की ओर से उद्योग को पूरा समर्थन देने का भरोसा देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने उद्योग विभाग और उपायुक्तों को अपने ज़िलों में यूनिटें खोलने के लिए आवश्यक कदम उठाने में तेज़ी लाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इकाइयां शुरू करने के लिए औपचारिकता पूरी कर 12 घंटे के भीतर मंजूरी तथा कर्फ्यू पास पास मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आज यहां उद्योग जगत को आश्वासन दिया कि वह उद्योग के लिए केंद्रीय सहायता का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोमवार को बुलाई गई सभी मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंस के दौरान उठाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से इस मुश्किल घड़ी में उद्योग की सहायता के लिए नवीन और ठोस हल ढूंढने का आग्रह किया था ताकि मज़दूरों और कामगारों को वेतन का भुगतान जारी रखा सकें। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि केंद्र से राज्य को अपना हिस्सा नहीं मिल रहा और केंद्र ने शराब बिक्री की अनुमति देने से इंकार कर  दिया है जिससे 6200 करोड़ रुपए के राजस्व का नुक्सान हुआ है जिसे कौन पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र को मुआवज़ा देना पड़ेगा और आगे कहा कि वह यह मसले सोमवार को प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रैंस के दौरान उठाएंगे और शराब कारोबार को फिर खोलने का मुद्दा भी उठाएंगे जिससे राजस्व जुटाया जा सके।