आस्ट्रेलिया के समय में एक घंटे की तबदीली कल से

एडीलेड, 4 अक्तूबर (गुरमीत सिंह वालिया): डे टाईम सेविंग के नियम अनुसार कल 6 अक्तूबर रविवार से आस्ट्रेलिया में घड़ियों का समय रात दो बजे एक घंटा आगे हो जाएगा। यह परिवर्तन बिजली की बचत एवं गर्मियों-सर्दियों के मौसम परिवर्तन समय वर्ष में दो बार सूरज की रौशनी का लाभ लेने हेतु किया जाता है। इस परिवर्तन से क्वींसलैंड, पश्चिमी आस्ट्रेलि, नार्दन टैरेटरी के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगी जबकि दक्षिणी आस्ट्रेलिया, विक्टोरिया, तस्मानिया, न्यू साऊथ वेल्ज समय में तबदीली होगी। मेलबोर्न, सिडनी में इस परिवर्तन अनुसार भारत के समय अनुसार साढ़े पांच घंटे का अन्तर होगा। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया में गर्मी का आगमन होगा और अप्रैल 2020 में सर्दी की शुरुआत के समय घड़ियों का समय फिर से एक घंटा पीछे हो जाएगा।