सिख राईडज़र द्वारा बेकर्सफील्ड में करवाई सातवीं बाईक रैली यादगारी होकर सम्पन्न

बेकर्सफील्ड (कैलिर्फोनिया), 17 अक्तूबर (रविन्द्र लाली राजपुरा): सिख राईडज़ ऑफ अमरीका नामक मोटर साइकिल क्लब बेकर्सफील्ड में विसकानसिन गुरुघर में हुए जातीय हमले के पश्चात अस्तित्व में आया था, इस ग्रुप द्वारा अमरीका के विभिन्न शहरों में पहुंचकर अमरीकन लोगों को सिख पहचान सम्बन्धी अवगत करवाया जाता है। हर वर्ष सिख राईडज़ द्वारा अमरीकन लोगों के विभिन्न समारोहों में पहुंचकर सिख धर्म को प्रफुल्लित करने हेतु प्रशंसनीय प्रयास किए जा रहे हैं, इसी शृंखला के तहत विगत शनिवार बेकर्सफील्ड में सिख राईडज़ ऑफ अमरीका के कार्यकर्ताओं द्वारा शानदार सातवीं वार्षिक मोटर साइकिल रैली का आयोजन स्थानीय हार्ली डेविडसन पर किया गया जिसमें 200 से ज्यादा मोटर साइकिल सवारों ने भाग लिया और कुल 500 के करीब अमरीकन लोगों ने इस समारोह में शिरकत की। इस रैली दौरान 4 स्थानीय चैरिटीओं हेतु 8000 डालर फंड भी एकत्रित किया गया। इस अवसर पर संस्था के वक्ताओं ने बताया कि इस वर्ष इस अवसर पर विशेष रूप से लगे सिख राईडज़ बूथ से सिख धर्म एवं दस्तार के प्रति जानकारी भरपूर पम्फलैट भी बांटे गए। पानी की बोतलों एवं अन्य स्नैक वगैरह का भी सिख राईडज़ द्वारा विशेष प्रबन्ध किया गया था। इसके पश्चात यह रैली पाईल्ज़ बोवाएज़ कैम्प में पहुंची जहां पंजाबी गीतों पर भंगड़ा डालते गोरे सिख साहित्य लेकर खुशी-खुशी अपने घर लौटे। अंत में यह रैली यादगारी होकर सम्पन्न हुई।