पीएम मोदी और अजीत डोभाल से मिला यूरोपियन यूनियन का प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली, 28 अक्तूबर - भारत दौरे पर आये यूरोपियन यूनियन (ईयू) सांसदों के 28 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली में उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मिलेगा। इससे पहले आज इस दल ने पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद कश्मीर और वहां के हालात पर भी चर्चा हुई। यूरोपियन यूनियन सांसदों का ये दल मंगलवार को कश्मीर का भी दौरा करेगा। बता दें जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद किसी भी विदेशी प्रतिनिधिमंडल का ये कश्मीर में पहला दौरा होगा।