कनाडा में 3 नवम्बर को बदलेगा घड़ियों का समय

टोरांटो, 31 अक्तूबर (सतपाल सिंह जौहल): भूगोलिक पक्षों विशाल देश कनाडा में सर्द ऋतु का आगमन हर तरफ होता जा रहा है और अब पतझड़ की ऋतु के अंत पर घड़ियों  का समय बदलने का दिवस दस्तक दे रहा है। 2 नवम्बर की रात के बाद 3 नवम्बर को घड़ियों का एक घंटा पीछे किया जाना है चाहे दो बजे की सूई को फिर 1 बजे पर टिकाना पड़ेगा। इस तरह 10 मार्च 2019 को शुरू हुआ डे लाईट सेविंग टाईम समाप्त हो जाएगा। बहुत से लोग अपने तरीके से रात को सोने से पहले अपने क्लाक एक घंटा पीछे कर लिया करते हैं ताकि सुबह उठ कर भूलेखा न पड़े। घड़ियों का समय बदलने के बाद सूर्य चढ़ने व अस्त होने के समय में 1 घंटे का अंतर महसूस होगा, परन्तु दिन छोटे व रातें लम्बी होना लगातार से जारी रहने के कारण समय का अंतर बहुत से दिन नहीं रड़केगा। इसके साथ ही ख्याल रहे कि कनाडा व भारत मध्य घड़ियों के समय का अंतर भी एक घंटा अधिक हो जाएगा।