क्यूबा की यात्रा पर प्रतिबंध हटाने के लिये 11 सांसदों ने पत्र लिखा

वाशिंगटन 2 नवम्बर (एजैंसी) : अमेरिकी सीनेट के 11 सांसदों ने ट्रंप प्रशासन से क्यूबा के शहरों की वाणिज्यिक हवाई यात्रा पर लगाये गये प्रतिबंध को हटाने का आग्रह करते हुए को पत्र लिखा है। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और परिवहन मंत्री एलेन चाव को लिखे पत्र में शुक्रवार को कहा कि क्यूबा की यात्रा पर लगाये गये प्रतिबंधों के कारण व्यापारिक, सामाजिक और कूटनीतिक संबंध प्रभावित होगे। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन को क्यूबा की वाणिज्यिक हवाई यात्रा पर लगाये गये प्रतिबंध को हटाना चाहिए। उन्होंने पत्र में लिखा है कि क्यूबा के नौ शहरों की वाणिज्यिक हवाई यात्रा निलंबित किये जाने के निर्णय से अमेरिका और क्यूबा के व्यापारी, किसान और नागरिक प्रभावित होंगे। परिवहन विभाग के अनुसार हवाई यात्रा पर 10 दिसंबर से प्रतिबंध लागू होंगे और अगली सूचना तक जारी रहेंगे।