रोहित ने तोड़ा धोनी और विराट का रिकॉर्ड

नयी दिल्ली, 3 नवम्बर (वार्ता) : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बंगलादेश के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में पहले टी-20 मुकाबले में रविवार को एक साथ दो रिकॉर्ड बना डाले। विराट कोहली को इस सीरीज में विश्राम दिए जाने के बाद इस सीरीज में भारत की कप्तानी संभल रहे रोहित ने मैदान में उतरने के साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भारत की तरफ से सर्वाधिक टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ डाला। रोहित का यह 99वां मैच था और वह धोनी के 98 मैचों से आगे निकल गए।रोहित हालांकि पहले ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए लेकिन पांच गेंदों पर दो चौकों की मदद से बनी अपनी नौ रन की संक्षिप्त पारी में उन्होंने विराट को पीछे छोड़ दिया और टी-20 में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित के अब 99 मैचों में 2452 रन हो गए हैं जबकि विराट के 72 मैचों में 2450 रन हैं।