अयोध्या में माहौल सामान्य, मंदिरों में हो रही पूजा-अर्चना

अयोध्या, 11 नवम्बर (भाषा) : अयोध्या में भय और आशंकाओं का माहौल खत्म होता नज़र आ रहा है तथा मंदिरों में सामान्य पूजा-अर्चना हो रही है । सरयू के घाटों पर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं और शहर के हालात सामान्य दिख रहे हैं। राम मंदिर को लेकर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के तुरंत बाद जो अनिश्चितता और आशंका छाई हुई थी, वह धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर बढ़ती नज़र आई। सरयू नदी के किनारे नया घाट पर जहां 9 नवम्बर को एक भी श्रद्धालु स्नान करता नहीं दिखा, वहीं रविवार 10 नवम्बर को कुछ श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते नज़र आए और सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का जत्था सरयू में डुबकी लगाता दिखा। सोमवार को बाहर से भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला रहा। हनुमान गढ़ी मंदिर में आम दिनों की तरह पूजा अर्चना की गई। कनक भवन में भी श्रद्धालुओं ने पूजन किया। हनुमानगढ़ी के पास छोटी-छोटी दुकानें खुली रहीं और लोग पूजन सामग्री, प्रसाद और अन्य सामान खरीदते मिले। सुरक्षा व्यवस्था हर जगह चाक-चौबंद थी। अयोध्या के चौक बाज़ार में दुकानें आम दिनों की तरह ही खुलीं और सड़क पर चहल-पहल नज़र आई। स्थानीय लोगों से बात करने पर यही प्रतिक्रिया मिली कि सब कुछ सामान्य है, अयोध्या में हिन्दू और मुसलमान के बीच कहीं किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।