तीरंदाजी में आरती बनी गोल्ड मेडलिस्ट 

ज़ीरकपुर,18 नवंबर - (हैपी पंडवाला) - श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पूर्व को समर्पित पंजाब राज्य खेल अंडर-25 महिलाओं के मानसा में करवाए मुकाबलों में सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी खालसालसा कालेज ज़ीरकपुर की तीरंदाज आरती कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते गोल्ड मेडल  हासिल किया। आरती की इस प्राप्ति पर खुशी जाहिर करते कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कर्मबीर सिंह ने कहा कि कॉलेज की होनहार खिलाड़ी आरती पहले भी आधा दर्जन मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। अपनी इस शानदार जीत का श्रेय कोच निशा तोमर सिद्धू और अमरिन्दर सिद्धू को देते हुए आरती ने कहा कि यह उनके द्वारा करवाई कड़ी मेहनत और बताईं तकनीकों की वजह से ही संभव हो सका है। उस का सपना ओलंपिक में खेलने का है जिससे वह अपने माता-पिता, कोच और कॉलेज का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर तक चमका सके। आरती को बधाई देते मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे अतिरिक्त  सचिव खेल संजय कुमार ने कहा कि होनहार खिलाड़ी देश का अनमोल सरमाया हैं।