मोदी कैबिनेट ने भारत पेट्रोलियम के विनिवेश को दी मंजूरी

नई दिल्ली, 20 नवंबर - केंद्र की मोदी सरकार ने एक और सरकारी कंपनी के विनिवेश को हरी झंडी दे दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि कैबिनेट ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के रणनीतिक विनिवेश को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कुछ प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण के साथ-साथ कंपनी में भारत सरकार की 53.29% हिस्सेदारी का विनिवेश किया जाएगा। हालांकि इस फैसले से बीपीसीएल की 61% हिस्सेदारी वाले नुमालीगढ़ रिफाइनरी को अलग रखा गया है।