मोदी कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए बड़ा फैसला

नई दिल्ली, 31 जुलाई - केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए न्यूट्रियंट बेस्ड सब्सिडी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। सीसीईए (आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति) की बैठक में पी एंड के फर्टिलाइजर सब्सिडी 22,875.50 करोड़ रुपये तय की गई है। इसके तहत सब्सिडी वाले फॉस्फेट और पोटाश उर्वरकों के प्रत्येक ग्रेड पर एक निश्चित राशि सब्सिडी के तौर पर दी जाती है। यह सब्सिडी सालाना आधार पर और इन उर्वरकों में मौजूद पोषण की मात्र के आधार पर तय की जाती है।