मोदी कैबिनेट ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को दी हरी झंडी

नई दिल्ली, 24 दिसंबर - नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर मचे बवाल के बीच मोदी सरकार अब राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर यानी एनपीआर लाने जा रही है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को करीब 2 घंटे चली बैठक में एनपीआर को हरी झंडी दे दी। कैबिनेट ने एनपीआर को अपडेट करने के लिए 3,941 करोड़ रुपये के बजट को भी मंजूरी दे दी है। 1 अप्रैल 2020 से इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा।