नेहरू हाकी कप में पंजाब पुलिस ने मैदान में की पंजाब नैशनल बैंक के खिलाड़ियों से मारपीट

जालन्धर, 25 नवम्बर (खेल प्रतिनिधि): नई दिल्ली के मेजर ध्यान चन्द हाकी स्टेडियम में खेले गए सीनियर नेहरू हाकी कप के फाइनल मैच में पंजाब पुलिस के हाकी खिलाड़ियों ने पंजाब नैशनल बैंक के खिलाड़ियों के साथ मारपीट की तथा इसकी वीडियो पूरे देश में वायरल हुई व इसमें पंजाब पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा हाकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में मारपीट की जा रही है। इस मैच में पंजाब नैशनल बैंक 6-3 से विजयी बनी परन्तु झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब मैच का स्कोर 3-3 से बराबर था तथा पंजाब पुलिस के खिलाड़ियों ने झगड़ा शुरू कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मैच में दोनों टीमों को 6 के लगभग लाल व पीले कार्ड तथा एक पंजाब पुलिस हाकी टीम के मैनेजर को कार्ड मिला तथा दोनों टीमों के 9 व 7 खिलाड़ी ही मैदान में खेल रहे थे। समाचार लिखे जाने तक इस मैच की हुई लड़ाई संबंधी प्रबंधकों द्वारा सुनवाई की जा रही है तथा किसी ने भी इस संबंधी जानकारी देने से इन्कार किया। याद रहे पंजाब पुलिस में इस समय अधिक खिलाड़ी डी.एस.पी. के पद पर तैनात हैं तथा पंजाब पुलिस के पुन: बंबे गोल्ड कप का इतिहास दोहराया है जब फाइनल मैच बंबे में चल रहा था तथा पंजाब पुलिस व इंडियन एयरलाइन्ज़ के खिलाड़ियों का झगड़ा हो गया तथा यह मैच लाइव दिखाया जा रहा था तथा उस समय पंजाब पुलिस के पूर्व डी.जी.पी. जे.एफ. रिबेरो भी मैच देख रहे थे तथा इस झगड़े में उन्होंने बड़ी मुश्किल से पंजाब पुलिस के खिलाड़ियों को मैदान से बाहर निकाला था तथा पंजाब पुलिस के पुन: वही इतिहास नई दिल्ली में फिर दोहराया है।